Tense Practice Exercise-1
Hindi to English, tense practice exercise translation
क्या तुम्हें खाना बनाना आता हैं?
Do you know how to cook food?
अंकित ने 8 हजार रूपए हमारे अकाउंट में भेज दिए हैं!
Ankit has credited 8 thousands rupees.
वे कौन सी मूवी देख रहे हैं?
Which movie are they watching?
मेहमान कब आ रहे हैं?
When are the guests coming?
रोहन सुबह से क्या कर रहा है?
What has Rohan been doing since morning?
स्नेहा कौन सा खेल खेलना पसंद करती हैं?
Which game does Sneha like to play?
भारत को आजादी कब मिली?
When did India get freedom?
वह डॉक्टर बन चुका हैं।
He has become doctor.
हमलोग फिर कब मिलेंगे?
When will we meet?
ठंड में अंधेरा जल्दी होता हैं।
Darkness falls early in winter.
रोहन हफ्ते में दो बार गांव जाता हैं।
Rohan goes to the village twice in a week.
वह हमेशा जल्दी में दिखती हैं।
She always seems to be in a hurry.
लाखो लोग गरीबी में जी रहे हैं।
Millions of people are living in poverty.
उसने उल्टी कमीज पहनी है।
He has put on his shirt inside out.
तुम्हारे जूतों की लेस खुल गई हैं।
Your shoelaces have come undone.
वे पिछले 5 सालो से अंग्रेजी सीख रहे हैं।
They have been learning English for 5 years.
वह कल 18 साल की हो गई।
He turned 18 yesterday.
मैं उस क्लास में एक-दो महीने तक गया।
I went to that class for a month or two.
आज वह नही आएगा।
He will not come today.
वह हमारा इंतजार करती रहेगी।
She will be waiting for us.
कल वह क्या कर रही होगी।
What will she doing tomorrow?
हम वहां कब गए।
When we went there?
क्या शीतल ने घर का काम नही किया।
Did Sheetal not complete household works.
हम वहां कब नहीं गए।
When did we not go there?
सोहन काम कर चुका था।
Sohan had completed work.
वह कहानी लिख रही थी।
She was writing a story.
हम बाते कर रहे होंगे।
We will be talking.
क्या पंकज सो रहा हैं?
Is Pankaj sleeping?
तुम उसे समझा रहे होंगे।
You will be making him understand?
वह लड़ाई कब कर रहा होगा?
When will he be fighting?
0 Comments