पहचान - वाक्य के अंत में क्रिया के साथ 'ता रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे', और 'समय' के साथ 'से' का प्रयोग होगा।
से - Since / for --------> From

जैसे:

  • हम कल से गांव जा रहे होंगे।
  • रोहित सुबह से खेल रहा होगा।


For - Showing 'Duration of Time'.

          कोई काम कितनी देर से हो रहा हैं।

  • How many — Hours, Weeks, Months, Years, Minutes, Seconds etc.

जैसे :-

प्रीति 2 घंटे से बाते कर रही होगी।

Preeti will have been talking for two hours.


Since (Past) :- Showing 'Point of The Time' or 'Definite Time'.

जिस समय से काम शुरू हुआ हो।

  • Starting point of time.

जैसे:-

रोहित 12 बजे से सो रहा होगा।

Rohit will have been sleeping Since/from 12 'o' clock.


From(future):- Point of time.

वह कल से खेल रहा होगा।

He will have been playing from/since tomorrow.


Since when(past),  for how long(Duration of time) & from when(Future) :- (कब से)

जैसे:-

वह कब से T.V देख रहा होगा?

Since when will he have been watching TV?

For how long will he have been watching TV?

तुम कब से आ रहे होंगे?

From when will you have been coming?


सभी कर्ता(Sub):(I,you,we,they,he,she,it,name) के साथ Will have been का प्रयोग होगा।

Main verb :- V1 + Ing.


Here is rules written.

Affirmative

Sub + will + have been + v1 + Ing + since/for/from.

Negative

Sub + will + not +have been + v1 + Ing + since /for/from. 

Interrogative

Will + sub + have been + v1 + ing + since/for/from?

Negative Interrogative

Will + sub + not + have been + v1 + ing + since/for/from?


Affirmative Examples

तुम 3 घंटे से सो रही होगी।

You will have been sleeping for 2 hours.


शीतल 8 बजे से पढ़ रही होगी।

Sheetal will have been reading since/from 8 'o' clock.


रोहित 2 घंटे से खेल रहा होगा।

Rohit will have been playing for 2 hours.


वह सुबह से लिख रहा होगा।

He will have been writing from/since morning.


शिवम सुबह से टहल रहा होगा।

Shivam will have been walking from/since morning.


Negative Examples

रोहित 2 घंटे से खेल नही रहा होगा।

Rohit will not have been playing for 2 hours.


शीतल 8 बजे से पढ़ नही रही होगी।

Sheetal will not have been reading from/since 8 'o' clock.


वे 4 बजे से गांव नही जा रहे होंगे।

They will not have been going to village from/since 5 'o' clock.


हम कल से टीवी नही देख रहे होंगे।

We will not have been watching TV from/since tomorrow.


राधा कल से घर का काम नहीं कर रही होगी।

Radha will not have been doing household work from/since tomorrow.


Interrogative Examples

क्या शीतल 8 बजे से पढ़ रही होगी?

Will Sheetal have been reading from/since 8'o' clock?


क्या रोहित 4 बजे से पतंग उड़ा रहा होगा?

Will Rohit have been flying kite from/since 4'o' clock.


क्या वह 3 घंटे से साइकिल चला रहा होगा?

Will he have been bicycling for 3 hours?


क्या मम्मी 8 बजे से खाना बना रही होगी?

Will mother have been cooking food from/since 8'o' clock?


क्या मेरी बहन 4 घंटे से शोर कर रही होगी?

Will my sister have been making noise for 4 hours?


Negative Interrogative Examples

क्या मोहित 4 घंटे से टहल नही रहा होगा?

Will Mohit not have been walking for 4 hours?


क्या हम 2 बजे से बाजार नही जा रहे होंगे?

Will we not have been going to market from/since 2'o' clock?


क्या रोहन उसे 3 घंटे से नही समझा रहा होगा?

Will Rohan not have been making him understand for 3 hours?


क्या वह 5 घंटो से लड़ाई नहीं कर रही होगी?

Will she not have been fighting for 5 hours?


क्या स्नेहा 2 सालो से बाते नही कर रही होगी?

Will Sneha not have been talking for 2 years?


Practice Questions

तुम 8 दिनो से यह काम करते रहोगे।


वकील 3 घंटो से बहस करता रहेगा।


क्या वे 8 दिनो से खेल रहा होगा?


तुम 3 घंटो से नाच रहे होंगे।


हम कल से कहां जा रहे होंगे?


तुम कब से बाते कर रहे होंगे?


क्या वे तुमसे बाते नही कर रहे होंगे?


हम सोमवार से क्या कर रहे होंगे?


रवि सोमवार से कोचिंग जा रहा होगा।


प्रीति 6 महीनो से अंग्रेजी सीख रही होगी।


नेहा 5 सालो से काम कर रही होगी।


मोहन 3 घंटो से कार चला रहा होगा।


सपना कहां से आ रही होगी?


पंकज कब से बोल रहा होगा?


क्या हम 2 दिन से सफाई कर रहे होंगे।


इस साल के अंत तक, हम यहां पांच साल से रह रहे होंगे।


मैं उन्हें 3 दिनो से नही पढ़ा रहा होऊंगा।


वे दो हफ्तों से हमारे घर में रह रहे होंगे।


तुम 10 बजे से किताब पढ़ रहे होंगे।


सोहन 3 दिन से गाना गा रहा होगा।


क्या हम 2 बजे से उसे बुला रहे होंगे?


क्या वे 8 महीनो से रुपए नही कमा रहा होंगे?


वे जनवरी से काम कहां कर रहे होंगे? 


कोमल रात से पढ़ रही होगी।


तुम यहां कब से सो रहे होंगे?



Future-perfect-continuous-tense-by-satender-shah