Parts of Sentence Hindi to English, Example.
आज हम इस post में Parts of Sentence पढ़ने जा रहे हैं। हम इस post में जानेंगे की sentence किसे कहते हैं? और sentence कितने प्रकार के होते हैं और उनसे जुड़े उदाहरण भी समझेंगे।
Definition of Sentence
The group of words which express the complete meaning or feeling is called a sentence.
शब्दों का वह समूह जो पूर्ण अर्थ या भाव को व्यक्त करता है, वाक्य कहलाता है।
Sentence तीन प्रकार के होते हैं।
1. Subject ( कर्ता)
2. Verb (क्रिया)
3. Object (कारक)
तो आइए अब हम इन्हें एक - एक कर विस्तार से जानते हैं।
1. Subject (कर्ता)
किसी भी वाक्य में कर्ता वह होता है जिसके बारे में उस वाक्य में बात की जा रही हो या जो कोई क्रिया कर रहा हो।
In any sentence, the subject is that which is being talked about in that sentence or one who is doing an action.
Rohit is playing.
Bani is cute girl.
Shivay is a naughty boy.
My father is a honest man.
ऊपर underline किए हुए सभी words subject (कर्ता) के उधारण हैं)
आईए अब जानते हैं की Subject कितने प्रकार के होते हैं।
Note:- Subject दो प्रकार के होते हैं, singular and plural।
1st person (I) singular, 2nd person (you ,we, they) plural and 3rd person (He,She,it and name) Plural.
2. Verb (क्रिया)
The words which indicate the doing or being of some action are called verbs.
जिन शब्दों से किसी काम के करने या होने का पता चलता हैं, उसे क्रिया कहते हैं।
She is 8 month old
They are playing.
You are so cute.
ऊपर underline किए गए सारे Words verb (क्रिया) के उदाहरण हैं।
आईए अब जानते हैं की verb (क्रिया) के कितने प्रकार के होते हैं?
Verb दो प्रकार के होते हैं।
1. Main Verb (मुख्य क्रिया)
Main Verb describes the action of the subject. (यह क्रिया subject के कार्य की जानकारी देती हैं।)
Dance, Sing, Think, Write etc...
She danced very well.
What are you writing?
Why do they think so?
ऊपर underline किए गए सभी words Main Verb के उदाहरण हैं।
2. Helping Verb/Auxiliary verb (सहायक क्रिया)
Helping Verb describes the state of the subject. (Present, past, and future.)
सहायक क्रिया subject की अवस्था/स्थिति के बारे में बताती हैं। (वर्तमान, भूत और भविष्य।)
Examples:
Shivani is playing guitar.
I was listening to music.
She will become a Doctor.
Prachi is talking with Laxmi.
ऊपर underline किए गए सारे words Helping Verb के उदाहरण हैं।
3. Object (कारक)
Object (कारक) वह होता हैं, जिस पर subject के कार्य या अवस्था का प्रभाव पड़ता हैं।
Object is the one, which gets affected by the action or the state of the subject.
She was sitting on the chair.
He goes to School.
We are playing cricket.
ऊपर underline किए गए सारे words object (कारक) के उदाहरण हैं।
0 Comments