पहचान - वाक्य में क्रिया के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, ता रहूंगा, ती रहूंगा, ते रहूंगा।


  • सभी कर्ता (sub) I, we, you, they, he, she, it,name के साथ सहायक क्रिया (helping verb) - will be का प्रयोग करेंगे।


Here is rules written.

Affirmative
Sub + will be + v1 + ing + obj.

Negative
Sub + will not + be + v1 + ing + obj.

Interrogative
(Wh) - will + sub + be + v1 + ing + obj?

Negative interrogative
(Wh) + will + sub + not + be + v1 + ing + obj?


Examples of Affirmative

वह पढ़ती रहेगी।
She will be studying.

हम गाना गा रहे होंगे।
We will be singing a song.

तुम उससे बाते कर रहे होंगे।
You will be talking with her.

नीरज लिख रहा होगा।
Neeraj will be writing.

तुम उसे समझा रही होगी।
You will be making him understand.

Examples of Negative

सोहन खेल नही रहा होगा।
Sohan will not be playing.

हम TV नही देख रहे होंगे।
We will not be watching TV.

काजल खाना बना नही रही होगी।
Kajal will not be cooking food.

वह सो नहीं रहा होगा।
He will not be sleeping.

रोहित जा नही रहा होगा।
Rohit will not be going.

Examples of Interrogative

क्या वह अपना पाठ याद कर रही होगी?
Will she be learning her lesson?

अजय कहां तैयार हो रहा होगा?
Where will Ajay be getting ready?

वह उससे लड़ाई कब कर रही होगी?
When will she be fighting with her?

क्या वह पढ़ता रहेगा?
Will he be reading?

क्या वे नहा रहे होंगे?
Will they be taking bath?

Examples of Negative - Interrogative

क्या काजल खाना नही बना रही होगी?
Will Kajal not be cooking food?

सोहन कब से खेल नही रहा होगा?
until when will Sohan not be playing?

क्या वह पढ़ता नही रहेगा?
Will he not be reading?

क्या वह अपना पाठ याद नही कर रही होगी?
Will she not be learning her lesson?


Practice Questions.

मैं खेलता रहूंगा।

वह कपड़े धो रही होगी।

हम गांव जा रहे होंगे।

वह बैठा रहेगा।

वे घूम रहे होंगे।

वे लडको को पढ़ा नही रहे होंगे।

कुत्ता नही भोंक रहा होगा।

तुम नाच नही रहे होंगे।

मोहित उसे समझा नहीं रहा होगा।

हम काम नही करते रहेंगे।

क्या वह अपना काम कर रही होगी?

क्या सुमित बाते कर रहा होगा?

तुम कहां जा रही होगी?

करण कब आ रहा होगा?

मेरा भाई कब से पढ़ रहा होगा?

क्या वे काम नही कर रहे होंगे?

क्या हम अपना पाठ याद नही कर रहे होंगे?

क्या नेहा उसे बाते नही कर रही होगी?

हम कहां जा नही रहे होंगे?

क्या मेरी मम्मी मुझे समझा नहीं रही होगी?



Future-continuous-tense-by-satender-shah