पहचान:- वाक्य में क्रिया के साथ चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे लगकर आता है।

जैसे :- हम किताब पढ़ चुके होंगे, वह काम कर चुका होगा आदि।

सभी कर्ता (He,she,it, name,I, you, we, they) के साथ will have का प्रयोग किया जाता है।


There is rules written (यहां नियम लिखे गए हैं।)

Affirmative-

Sub+will have+v3+obj.


 Negative-

 Sub+will not + have + v3 + obj.


Interrogative-

(Wh)+will+sub+have+v3+obj?


Negative- interrogative-

(Wh)+will+sub+not+have+v3+obj?


Here are examples that were written.

Examples of affirmative:

He will have gone to school.

वह स्कूल जा चुका होगा।


You will have come from village.

तुम गांव से आ चुके होंगे।


They will have read the book.

वे किताब पढ़ चुके होंगे।


Priya will have cooked food.

प्रिया खाना बना चुकी होगी।


His sister will have taught him.

उसकी बहन उसे पढ़ा चुकी होगी।


Examples of negative:

We will not have gone there.

हम वहां नहीं जा चुके होंगे।


She will not have talked.

वह बाते नहीं कर चुकी होगी।


They will not have sat on a train.

वे ट्रेन में नहीं बैठ चुके होंगे।


Rohit will not have ridden the cycle.

रोहित साईकिल नहीं चला चुका होगा।


We will not have written the paper.

हम पेपर नहीं लिख चुके होंगे।


Examples of interrogative:

Will Rohit have come home by 10 o' clock?

क्या रोहित 10 बजे तक घर आ चुका होगा?


Where will he have gone?

वह कहां जा चुका होगा?


Will he have completed this project by next month?

क्या वह अगले महीने तक इस योजना को  पूरा कर चुका होगा?


Will she have eaten the food?

क्या वह खाना खा चुकी होगी?


Will they have played cricket?

क्या वे क्रिकेट खेल चुके होंगे?


Negative - interrogative:

Will Rohit not have got into the bus?

क्या रोहित बस में नहीं चढ़ चुका होगा?


Will we not have reached Agra?

क्या हम आगरा नहीं जा चुके होंगे?


Will you not have learnt English?

क्या तुम अंग्रजी नहीं सिख चुके होंगे?


Will Poonam not have done her homework?

क्या पूनम अपना गृहकार्य नहीं कर चुकी होगी?


Will she not have made him understand?

क्या वह उसे समझा नहीं चुकी होगी?



Future-Perfect-Tense-by-satender-shah